मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: जिले में गन्ना बकाया मामला काफी अहम हुआ है, नया पेराई सीजन शुरू होने के बावजूद किसानों को पिछलें सीजन का शतप्रतिशत भुगतान नही हुआ है। पैसों की तंगी से किसानों का कहना है की उनका जीना मुश्किल हुआ है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विभाग ने जिले के सभी चीनी मिलों को दीपावली तक 90 करोड़ रुपये का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला भुगतान के मामले में अव्वल है। मिलों ने अभी तक लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गन्ना बकाया चुका दिया है। जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने कहा कि, जिले में चीनी मिलों पर 2019-20 पेराई सत्र का कुल 3402.93 करोड़ रुपये मिलों पर देय था, जिसमें 2556.09 करोड़ रुपये को चूका दिया गया है। चार नवंबर तक 36.45 करोड रुपये का और भुगतान किया गया है। टिकौला चीनी मिल द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। अब बाकी सभी मिलों को दीपावली तक 90 करोड़ रुपये का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Bhilwara suger mill ka bhugtan kab hoga 2019 20 ka
Chilwaria suger ka bhugtan kab hoga 2019 2020