चीनी मिलों को जल्द बकाया भुगतान करने के निर्देश

सहारनपुर: गन्ना किसानों के बकाये का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। मंडल के गन्ना किसानों के 451 करोड़ रुपये से ज्यादा चीनी मिलों पर बकाया है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक राज्य के गन्ना मंत्री के गृह जनपद शामली की चीनी मिलों पर 183.17 करोड़ रुपए का बकाया है।

उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा 451 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं करने से गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है। अनेक जिलों में गन्ना किसानों ने गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना भेजना बंद किया है। इससे कई चीनी मिलों में पेराई का काम भी रुका हुआ है।

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, मंडल में प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गृह जनपद शामली की चीनी मिलों पर गत सीजन का सबसे अधिक बकाया है। सहारनपुर की चीनी मिलों ने 89.04 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर की शुगर मिलों ने 96.39 फीसदी और शामली की मिलों ने 82.80 प्रतिशत का ही भुगतान किया है।

उप गन्ना आयुक्त डॉक्टर दिनेश्वर मिश्र ने चीनी मिलों के प्रबंधकों के साथ बैठक करके जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here