लंबित बकाया मामले में चीनी मिलों पर कार्रवाई करने के निर्देश…

सोलापुर: महाराष्ट्र में पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी भी कुछ चीनी मिलों द्वारा पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण प्रसाशन एक्शन मोड में आया है। सोलापुर के जिलाधिकारी मिलिंद शंभरकर ने लंबित बकाया भुगतान को लेकर जिले की चीनी मिलों पर ‘आरआरसी’ (राजस्व वसूली प्रमाणपत्र) के तहत कार्रवाई के निर्देश दियें है। उन्होंने कहा, एफआरपी भुगतान में देरी के चलते चीनी मिलों की सम्पतियों को जब्त किया जायेगा।

किसान, गन्ना संघठन और मिल के प्रतिनिधियों की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। उसके बाद शंभरकर ने यह आदेश दिया। इस बैठक में सहसंचालक राजेंद्रकुमार दराडे, प्रादेशिक सहसंचालक पांडुरंग साठे, उपजिलाधिकारी गजानन गुरव, भविष्य निर्वाह निधी के आयुक्त हेमंत तिरपुडे, कामगार सहआयुक्त निलेश यलगुंडे, जनहित शेतकरी संघटन के प्रभाकर देशमुख, पंढरपूर के तहसिलदार डॉ. वैशाली वाघमारे, मोहोळ के तहसिलदार जीवन बनसोडे, विशेष लेखापाल जी. व्ही. निकाळजे, के.ए. शिंदे उपस्थित थे.

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here