लखनऊ: प्रदेष के मा. मंत्री, चीनी उद्योग एव गन्ना विकास, श्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत व गहन मासिक समीक्षा बैठक कल लाल बहादुर शास्त्री, गन्ना किसान संसथान, डालीबाग, लखनऊ के सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में वर्तमान एव विगत पेर्राइ सत्रों के गन्ना मूल्य भुगतान, पेर्राइ सत्र 2020-21 हेतु गन्ना सर्वेक्षण की प्रगति, अनुषासनिक कार्यवाही के लम्बित प्रकरणों सेवानिवृत कार्मिकों के देयको के ससमय भुगतान, तथा विभागीय प्रचार-प्रसार कार्यों में तेजी लाने सहित विभिन्न बिंन्दुओं पर समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव, श्री भूसरेड्डी द्वारा विगत पेर्राइ सत्र 2018-19 एव 2017-18 के बकाया गन्ना मूल्य सहित वर्तमान पेर्राइ सत्र 2019-20 के गन्ना मूल्य भुगतान हेतु दैनिक अनुश्रवण के साथ चीनी मिलों पर दबाव बनाकर शीघ्रातिशीघ्र भुगतान कराने तथा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के विरूद्व सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये। लेखा सम्बन्धी मामलों में पेंशन हेतु लम्बित प्रकरणों के साथ-साथ सेवानिवृत कार्मिकों की देयताओं के ससमय भुगतान आदि प्रकरणों पर गहन समीक्षा की गयी तथा स्थापन मामलों में अनुषासनिक कार्यवाही, लम्बित रिट याचिकाओं की स्थिति सहित मानव संपदा आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गई।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.