पलवल : हरियाणा के पलवल स्थित चीनी मिल के गोदाम में आग लगने के मामले में मिल के महाप्रबंधक ने सदर थाना पुलिस में केस दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में लग चुकी है और अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीते शुक्रवार को लगी इस आग में करोडो रुपए की चीनी खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मिल प्रबंधकों ने जहां आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है वहीं पुलिस अपनी तरफ से आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
चीनी मिल के प्रबंध निदेशक ने कहा कि आग लगने के कारण की जांच के लिए कमिटी बनाई गई है जो आग से हुए कुल नुकसान का आकलन करेगी। उन्होंने कहा कि आग पर दमकल की 7 गाडियों ने काबू पा लिया था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.