बिहार: बगहा में गन्ना घटतौली को लेकर जांच

बगहा: किसानों द्वारा बढती घटतौली की शिकायतों के चलते जिला पदाधिकारी के निर्देश में जिला ईख पदाधिकारी, जिला माप तौल अधिकारी के नेतृत्व में बगहा-2 सीओ की टीम ने धर्मकांटों की जांच की। सीओ दीपक कुमार ने कहा कि, स्थानीय स्तर पर लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय चीनी मिल के द्वारा गन्ना तौल में घटतौली की जा रही है। इसको लेकर पूर्व में भेरिहारी व अन्य जगहों पर गन्ना किसानों के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। जिसके चलते जिला पदाधिकारी के निर्देश में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। टीम में जिला ईख पदाधिकारी राम कुमार सहित जिला माप तौल पदाधिकारी रजनीश रंजन व बगहा को को शामिल किया गया था।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, टीम ने स्थानीय चीनी मिल सहित भेड़िहारी, नौरंगिया, सिरिसिया सहित करीब एक दर्जन धर्मकांटों के तौल की जांच की गई। इस दौरान संचालित धर्मकांटों के लाइसेंस की भी जांच की गई। इसके अलावा नौरंगिया में संचालित क्रशर की भी जांच की गई। इस दौरान एक क्रॉसर के धर्मकाटो एवं उनके द्वारा तैयार गुड की भी जांच की गई। सीओ ने बताया कि जांच की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक हुए जांच में किसी भी प्रकार की अनियमित की शिकायत सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here