रूडकी: इकबालपुर चीनी मिल ने फरवरी का भुगतान गन्ना सहकारी समिति को भेज दिया है। समिति अधिकारियों का कहना है कि, एक-दो दिन में भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा। चीनी मिल की ओर से आगामी पेराई सत्र की शुरुआत के लिए मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। बकाया भुगतान को लेकर किसान नाराज थे। लेकिन अब उन्हें कुछ राहत जरूर मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी मिल ने 22 फरवरी तक का भुगतान कर दिया था। उसके बाद मिल ने 25 फरवरी तक का करीब साढ़े तीन करोड़ का चेक भेजा था। समिति अधिकारियों ने मिल प्रबंधनों को फरवरी का पूरा भुगतान करने की बात कही थी। अब चीनी मिल के तरफ से 29 फरवरी तक का पैसा समिति को भेज दिया गया है।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Usse pichle saal ka kon dega