बस्ती, उत्तर प्रदेश: जनपद में पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। सहकारी गन्ना विकास समिति टिनिच में सट्टा प्रदर्शन मेला लगा। मेले में पहुंचे किसानों को सर्वे में गड़बड़ी पाए जाने पर कई किसानों ने उसमे सुधार कराया। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मेले मे अब तक बभनान चीनी मिल की 15 व रुधौली मिल क्षेत्र के 10 किसानों ने मोबाइल नंबर, रकबा, बैंक खाता व खतौनी से सम्बंधित शिकायतों को सुधार के लिए दिया।
सचिव लाल बहादुर ने कहा की, 20 सितम्बर तक चलने वाले सट्टा प्रदर्शन मेले में गन्ना किसानों समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। अभी तक 25 किसानों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन किया है, जिसमें 20 लोगों के समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो गया है। शेष के लिए टीम गठित कर मौके पर जाकर जांच कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मेले में अश्विन सिंह, सोम सुन्दरम, अखिलेश सिंह, बालगोविन्द तिवारी, सुधांशु सिंह, अभिषेक शुक्ल, अशोक वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।