बिलाई चीनी मिल में पाई गई अनियमितताएं

बिजनौर: चीनी मिलों में अनियमितताएं और अव्यवस्था काफी देखने को मिल रही है। अमर उजाला में प्रकाशित हुई खबर के मुताबिक, बिजनौर स्थित बजाज हिंदुस्थान की बिलाई चीनी मिल में इस तरह की अनियमितता देखने में आया है। चीनी मिल का एक दिन अचानक निरीक्षण किया गया। यहां कई अनिमितताएं देखने को मिली। कंट्रोल रुम में नोडल अधिकारी नहीं था जबकि पेराई के समय ऐसे अधिकारी का होना आवश्यक होता है। नोडल अधिकारी का काम मिल के गेट पर किसानों की समस्याओं को सुलझाना होता है, जैसे पर्ची बांटना, पर्ची की गलतियों को सुधारना आदि।

सहायक चीनी आयुक्त डीपी मौर्य ने अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर तलब किया है और कारण पूछा है। निरीक्षण के दौरान सहायक चीनी आयुक्त ने मवेशियों को रखने के लिए तैयार शेड का भी जायजा लिया। पशु शेड कहीं नहीं मिला। इसके अलावा मिल स्थित वजन कांटे का भी जायजा लिया गया। शुद्ध माप के लिए वजन कांटे को भी जांचा गया। इन सब चीजों में कमी की शिकायत जिला स्तरीय अधिकारियों से किया जा सकता है। इन कमियों को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। मिलों में निरीक्षण बोर्ड लगाना होता है। जांच में यह नहीं मिला जबकि वजन के कांटे सही मिले।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here