शामली, उत्तर प्रदेश: भारतीय गन्ना किसान संघ ने कहा की, उत्तर प्रदेश में गन्ना और चीनी के बंपर उत्पादन के साथ साथ बकाया भुगतान भी लंबित है। प्रदेश में गन्ना भुगतान के चलते किसान काफी नाराज है। योगी सरकार को गन्ना भुगतान को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि किसानों की परेशानी हल हो सके।भारतीय गन्ना किसान संघ के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक आयोजित कर गन्ना भुगतान करने की मांग की।
ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अनिल मलिक ने कहा कि, सरकार किसानों के संयम की परीक्षा ले रही है। सरकार यह सुनिश्चित कर की चीनी मिलें गन्ना किसानों का बकाया भुगतान चुकाए।
राज्य सरकार का कहना है की वे गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है। चीनी मिलों का कहना है की वे कोरोना संकट के कारण परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
ऑनलाइन बैठक में उठा गन्ना भुगतान का मुद्दा यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
पिछ्ले साल कौन सा लॉक डॉउन था तब सरकार कहां गम्भीर थी यह साल तो कोरोना के वजह से गंभीर है बजाज कुंदर्खी चीनी मिल गोंडा 21/12/2019 डिसेंबर से पूरा साल का पैसा बाकी है गन्ना पेराई सत्र 2019/2020 का