गोरखपुर : उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच के सहायक निदेशक डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा की, गन्ना की बुआई करने के 120 दिनों तक खरपतवार का ध्यान रखना जरुरी है, क्योंकि खरपतवार नियंत्रण से गन्ना का उत्पादन 40 फीसदी तक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, गन्ना की बुआई करने के 120 दिनों तक गन्ना की अधिक उपज के लिए किसानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले खाद एवं पानी का सर्वाधिक उपयोग ये खरपतवार ही करते हैं, इसलिए उनका नियंत्रण करना बेहद जरूरी है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, डॉ गुप्ता केमिनोवा इंडिया लिमिटेड के प्रगतिशील कृषकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि, खरपतवार नियंत्रण के लिए गर्मी के जुताई गुड़ाई करें। विशेष दशा में खरपतवारनाशी रसायन रक्षक मात्रा 115 मिली के साथ एड्रा जीन 500 को 200 लीटर पानी में घोल कर जमीन में नमी की दशा में प्रयोग करें। कीट व रोग नियंत्रण के लिए सावधानी के तौर पर केस्टवे (मात्रा 150 मिली) को बुवाई के समय और 45 दिन बाद प्रयोग करें। अंकुर बेधक और चोटी बेधक कीट नियंत्रण के लिए 150 एमएल जायकौर को 400 लीटर पानी में घोल कर ड्रेन्चिंग करें। गोष्ठी में कंपनी के मुख्य अधिकारी एसएम राव एवं कुलदीप जागीड ने विभिन्न उत्पाद और उसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया। डॉ. श्रीकांत वोरा ने धान की वैज्ञानिक खेती पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर गोष्ठी के आयोजक उत्तम ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर श्रद्धा नन्द तिवारी उर्फ उत्तम बाबा, किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।