अमरोहा, उत्तर प्रदेश: गन्ना सर्वे कराने के लिए किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र जमा कराना अनिवार्य है, और जो किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र जमा नहीं करेंगे उनका आगामी पेराई सत्र में सट्टा संचालित नहीं होगा। गन्ना सर्वेक्षण 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विकास निरीक्षक हरिमोहन ने गन्ना विभाग, गन्ना परिषद व गन्ना सहकारी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक यह जानकारी दी। इस बैठक के दौरान किसानों से अपील की गई कि वे अपना भू राजस्व अभिलेख गन्ना विकास परिषद में जमा करा दें। इस मौके पर सचिव यतेंद्र हल्दिया, गन्ना महाप्रबंधक जगतवीर सिंह, विकास तोमर, नेतराम सिंह आदि मौजूद थे।