जेटली को पुन: वित्त मंत्री बनाया गया, आज संभालेंगे कार्यभार

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरूण जेटली के किडनी संबंधी बीमारी से उबरने के बाद आज उन्हें फिर से वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त किया है ।

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह पर, वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का विभाग फिर से अरूण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है।’’

जेटली आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के विभाग का काम काज आज फिर से संभालेंगे।

गत 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था और उसी दिन उनके मंत्रालयों का प्रभार अंतरिम तौर पर पीयूष गोयल को सौंपा गया था।

सर्जरी के बाद से, चिकित्सकों की सलाह पर वह कामकाज से दूर थे।

हालांकि उन्होंने नौ अगस्त को राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लिया था। तब वह 14 मई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए थे।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here