‘स्वाभिमानी’ की जन आक्रोश यात्रा 17 अक्टूबर से शुरू होगी

कोल्हापुर : स्वाभिमानी शेतकरी संगठन इस साल के पेराई सीजन में गन्ने का भुगतान 5,000 रुपये प्रति टन करने की मांग को लेकर 17 अक्टूबर से ‘जनआक्रोश पदयात्रा’ निकालने जा रहा है। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने बताया कि, यह पदयात्रा 17 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगी। संगठन की ओर से यह भी मांग की गई है कि, चीनी मिलों में ऑनलाइन तौल हो, दूध को प्रति लिटर 60 रुपये मूल्य मिले।

सांगली से शुरू होनेवाली ‘जनआक्रोश यात्रा’ 22 दिनों में 600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कार्यकर्ता प्रतिदिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। गन्ने की उत्पादन लागत काफी बढ़ गई है, और उस लागत के हिसाब से गन्ने का दाम बढ़ाने, तौल कांटों को ऑनलाइन करने आदि मांगों को लेकर ‘जनआक्रोश यात्रा’ निकाली जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here