नई सरकार में कृषि मंत्रालय पर Janata Dal (United) और Janata Dal (Secular) की नजर: मीडिया रिपोर्ट

देश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 2024 के लोकसभा चुनावों में 293 सीटें जीतने के बाद शनिवार (8 जून) को सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है, और इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि सहयोगी दलों द्वारा किन मंत्रालयों की मांग की जाएगी और मंत्री इस गठबंधन से कैसे लाभ उठाने की योजना बना रहे हैं।

देश में अहम मंत्रालयों में से एक है कृषि मंत्रालय। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Janata Dal (United) ने कुछ बड़ी मांगें रखी हैं क्योंकि इनके नेता नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में उभरे हैं। कुमार ने न केवल रेलवे और वित्त मंत्रालय बल्कि कृषि मंत्रालय की भी मांग की है। एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी नई एनडीए सरकार में कृषि विभाग लेने में रुचि रखती है। उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पार्टी Janata Dal (Secular) पिछले साल एनडीए में शामिल हुई थी।

हालही में एनडीए बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा था की हमारी पार्टी की रुचि कृषि विभाग में है। हमारी लड़ाई शुरू से ही कृषक समुदाय के लिए अच्छा करने की रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here