Ethanol Policy: झारखंड सरकार ने एथेनॉल नीति को मंजूरी दी

रांची: झारखंड सरकार ने एथेनॉल नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कंपनियों को राज्य में एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए 30 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

शुक्रवार को हुई बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 25 निर्णय पारित किये गये। उन्होंने कहा कि, स्वीकृत एथेनॉल नीति के अनुसार सरकार राज्य में एथेनॉल प्लांट स्थापित करने के लिए 30 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देगी। इस नीति के तहत सरकार निवेशकों को 25 प्रतिशत तक की पूंजी सब्सिडी देगी। यह राशि छोटे उद्योगों के लिए 10 करोड़ और बड़े उद्योगों के लिए 30 करोड़ निर्धारित की गई है। वहीं, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तहत 5 डिग्री कॉलेजों में 145 पदों को मंजूरी दी गई है।इनमें मांडू, बड़कागांव, सिमरिया, बगोदर और जमुआ शामिल हैं। इसके अलावा धनबाद में स्मार्ट मीटर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here