कर्नाटक: गन्ना किसानों का आंदोलन जारी

बागलकोट : जिले के मुधोल व अन्य स्थानों पर उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में बढोतरी की मांग को लेकर गन्ना किसानों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारी किसानों ने धारवाड़-विजयपुरा सड़क और अंदरूनी सड़कों को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। बागलकोट के पास गद्दानकेरी में, नाकाबंदी ने रायचूर-बेलगावी, सोलापुर-हुबली राजमार्गों पर यातायात बाधित कर दिया। जमखंडी कस्बे में भी किसानों ने सड़कों को जाम कर दिया। गन्ना उत्पादक उप-उत्पादों के माध्यम से चीनी मिलों द्वारा अर्जित मुनाफे में एक हिस्सा चाहते हैं। बावजूद मिल मालिक दबाव के आगे नहीं झुके।

मुधोल में आंदोलनकारी किसान संगोली रायण्णा सर्किल के पास धरने पर बैठ गए। बागलकोट में मौजूद इंस्पेक्टर-जनरल (उत्तरी रेंज) सतीश कुमार ने कहा कि जिले में कहीं से भी हिंसक घटना की सूचना नहीं है, लेकिन वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here