खांडसरी शुगर पर लगेगा 5 प्रतिशत जीएसटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 47वीं जीएसटी बैठक में कई निर्णय लिए गए है। जिसका असर 18 जुलाई 2022 से दिखाई देने लगेगा।

आपको बता दे, गुड़ और खांडसरी शुगर पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। अधिसूचना के मुताबिक सभी प्रकार के गुड़ पर जीएसटी लागु किया गया है, जिसमे Cane Jaggery (Gur), Palmyra Jaggery भी शामिल है। पूर्व-पैक, लेबल गुड़ और खांडसरी शुगर पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागु होगा। यह 18 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा।

उद्योग के जानकार सुनील शाह ने चीनीमंडी से बातचीत में जीएसटी लागू किये जाने पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा, “गुड़ उद्योग पहले से ही मुश्किल स्तिथि में है। यह निर्णय से उद्योग की परेशानी और बढ़ेगी। इसका असर खांडसरी शुगर उद्योग पर भी पड़ेगा। चीनी मिल के लिए वैक्यूम पेन की प्रकिया है, जबकि खांडसरी शुगर के लिए ओपन पेन की प्रकिया है जिसके चलते रिकवरी कम होती है। रिकवरी कम होने के बावजूद अब 5 प्रतिशत जीएसटी खांडसरी शुगर उद्योग की मुश्किलें और बढ़ा देगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here