मेरठ : बेमौसम बारिश चीनी मिलों के पेराई में बाधा बनकर आई है, क्योंकि प्रदेश की कई मिलों में गन्ने की कमी से पेराई प्रभावित हुई है। कुछ इसी तरह का हाल किनौनी चीनी मिल का भी हुआ है।
दो दिनों से हो रही बारिश के चलते गन्ने की आपूर्ति घटी है और इससे किनौनी चीनी मिल में ‘नो केन’ की स्थिति हो गई है। बारिश के कारण खेतों में जलजमाव हो गया है, जिसके चलते छिलाई करने में मुश्किलें आ रही है।मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर भी जलभराव के कारण गन्ने की खरीद ठप हुई है। गन्ने की कमी के चलते 12 घंटे से मिल की पेराई धीमी गति से चल रही है। मिल उपाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि, यदि गेट पर रात के समय पर्याप्त गन्ना नहीं आया तो मिल में पेराई ठप हो सकती है।