घोसी (मऊ) : मऊ की स्थानीय दि किसान सहकारी में अपरिहार्य कारणों से पेराई सत्र लंबित होता जा रहा है। वैसे इसकी शुरुआत नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में होती है लेकिन इस बार मिल के प्रबंधकों ने माह के अंत में इस आरंभ होने की संभावना जताई है औऱ कहा है कि पेराई के शुभारंभ के लिए सभी आवश्यक तैयारियां चल रही हैं।
मिल के कर्मचारियों को सारी प्रक्रियाएं और सुविधाएं जुटाने का काम सौंपा गया है। मिल प्रबंधन का कहना है। इस अवसर पर एक बड़ा समारोह होगा जिसमें राज्य के गन्ना मंत्री के साथ साथ अनेक बड़े अधिकारी, जिलाधिकारी और शहर के बड़े लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस बीच, मिल प्रबंधक वीके कन्नौजिया ने चीनी मिल में दो दिसंबर को परंपरागत पूजन एवं हवन के बाद पेराई का शुभारंभ किए जाने की जानकारी दी है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.