यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
बीसलपुर: रिकॉर्ड चीनी उत्पादन, घरेलू और आंतरराष्ट्रिय बाजार में कीमतों में हुई गिरावट और ठप हुई निर्यात के कारण चीनी उद्योग बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसी बिच किसान सहकारी चीनी मिल के लिए राहत करने वाली खबर है। चीनी मिल को 59 हजार क्विंटल चीनी का निर्यात करने की केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है। इसका निर्यात मंगलवार से शुरू हो जाएगा।
चीनी मिल के जीएम एसडी सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने मिल को 59 हजार क्विंटल चीनी श्रीलंका के लिए निर्यात करने की अनुमति दे दी है।
जीएम ने बताया कि मिल इतिहास में पहली बार यहां की चीनी विदेश जा रही है। इसका भुगतान केंद्र सरकार के माध्यम से प्राप्त होगा। गोदाम प्रभारी शशिकांत मिश्रा को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।