केएम शुगर मिल 18 नवंबर से शुरू करेगी पेराई सत्र

फैजाबाद: उत्तर प्रदेश में पिछले 2018 -2019 गन्ना सीजन का भुगतान बकाया है, मिलें भुगतान करने में नाकाम रही है, लेकिन फिर भी नये चीनी सीजन की तैयारी जोरों से शुरू हुई है। उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह को बैठक में केएम शुगर मिल मसौधा 18 नवंबर एवं रौजागांव चीनी मिल ने 20 नवंबर से पेराई सत्र शुरू करने की संभावित तिथि सूचित की है। अयोध्या परिक्षेत्र में ज्यादातर चीनी मिलों में 25 नवंबर तक पेराई सत्र शुरू होने की संभावना है।

उप गन्ना आयुक्त ने तैयारियां पूरा करने का निर्देश जिला गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिल प्रबंधन को दिया है। उनके अनुसार सट्टा का वितरण किसानों में 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। नए सदस्यों का डाटा फीडिग अभी बाकी है। जिले में करीब 44 हजार हेक्टेयर गन्ना पौध एवं पेड़ी का रकबा है। करीब 330 लाख क्विटल गन्ना उत्पादन का अनुमान लगाया गया है। पेराई प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता के लिए गन्ना विभाग कई सेवाएं ऑनलाईन कर रही है, ताकि किसी भी किसान पर अन्याय न हो।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here