जानिए 27 अगस्त 2023 तक देश में कितना हुआ गन्ना भुगतान

भारत सरकार गन्ना भुगतान समय पर हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। और इसी प्रयास के चलते देश में चीनी मिलों द्वारा समय पर भुगतान हो पा रहा है।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) द्वारा ट्विट्टर पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, देश में वर्तमान 2022-23 सीजन में 27 अगस्त 2023 तक 113.48 हजार करोड़ (113.48K crore) में से 105.65 हजार करोड़ (105.65K crore) का भुगतान हो चूका है।

DFPD ने ट्विट्टर पर कहा की वह सुनिश्चित कर रहा है कि चालू सीजन के लिए गन्ने का बकाया तुरंत चुकाया जाए, जो हमारे किसानों को समय पर भुगतान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

देश में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा मिलने के कारण भी गन्ना किसानों को समय पर भुगतान मिल रहा है। हालही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की पहले चीनी मिलें किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर पाती थीं। एथेनॉल उत्पादन के लिए सरकार के बड़े प्रोत्साहन के कारण, हम एक आरामदायक स्थिति में हैं। इसलिए गन्ना किसानों को समय पर भुगतान मिल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here