जानिये चीनी निर्यात की संभावनाओं को लेकर MEIR Commodities के MD राहिल शेख की क्या है राय

सरकार द्वारा चीनी निर्यात पर प्रतिबंध हटाने को लेकर अब तक कोई सकारात्मक बयान नहीं आया है। सरकार चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्याप्त ओपनिंग बैलेंस बनाए रखने और एथेनॉल मिश्रण के माध्यम से 2025-26 तक अपने E20 लक्ष्य को पूरा करने को प्राथमिकता दे रही है। क्या चीनी निर्यात की अनुमति मिलेगी या नहीं इसको लेकर प्रश्न बना हुआ है।

MEIR Commodities के MD राहिल शेख ने जी बिजनेस के साथ बातचीत में चीनी निर्यात को लेकर अपनी प्रतिकिया दी। उन्होंने कहा की आज सबसे इंपॉर्टेंट है कि एथेनॉल ब्लेंडिंग जो हमारी रही है ये हमारी सबसे बड़ी सक्सेस रही है और हमने लास्ट ईयर इसको 4.5 से 5 मिलियन टन जो हम कर सकते थे उसकी बजाय हमने 1.7 मिलियन टन पर रोका और उसके बाद दो से तीन लाख टन और अनुमति दी तो 2 मिलियन टन के करीब हमने इसको परमिशन दी। अगले साल का अगर आप हमारे आंकड़े देखेंगे जो हमारा S&D है तो एक्सपोर्ट जो है वो मेरे हिसाब से वो लास्ट प्रायोरिटी रहेगी क्यूंकि अगर हमको 20 प्रतिशत ब्लेंडिंग पे जाना है तो हम अगले साल 50 लाख टन के करीब चीनी को एथेनॉल में डाइवर्ट कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा की तो इंपॉर्टेंट है कि एथेनॉल की पॉलिसी सरकार की क्या रहेगी उसके बाद ही एक्सपोर्ट के ऊपर डिपेंडेंसी आएगी। अगर हमारी एथेनॉल पॉलिसी फ्लिप फ्लॉप रही तो हमारे पास एक्सपोर्टेबल सरप्लस रहेगा लेकिन अगर एथेनॉल में हम 50 लाख टन चीनी डाइवर्ट आसानी से कर सकते हैं और हमारा टारगेट जो 15 प्रतिशत का है जो महत्वपूर्ण टारगेट है अगर उसको हम अचीव कर सके तो मुझे लगता है कि एक्सपोर्ट का होप जो है वो थोड़ा कम रहेगा लेकिन अगर एथेनॉल की पॉलिसी फ्लिप फ्लॉप रही तो ही एक्सपोर्ट का विषय बन सकता है अच्छा।

चीनी मूल्य पर उन्होंने कहा की डोमेस्टिक मार्केट में जून का महीना काफ खराब रहा है, बाजार जो है कम से कम तकरीबन एक रूपये जो है पिछले महीने से कम ट्रेड हो रहा है क्यूंकि सरकार ने डोमेस्टिक कोटा काफी बढा दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here