कोल्हापुर: जिले के कागल तालुका में स्थित शाहू चीनी मिल ने सीधे गन्ने के ज्यूस से इथेनॉल उत्पादन शुरू किया है। मिल के अध्यक्ष समरजीतसिंह घाटगे ने सवांददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की, ब्राजील पैटर्न की तर्ज पर शाहू मिल ने भी सीधे गन्ने के रस / ज्यूस से इथेनॉल उत्पादन शुरू कर दिया है। इस अवसर पर मिल के कार्यकारी निदेशक जितेन्द्र चव्हाण उपस्थित थे।
घाटगे ने कहा की, मिल के संस्थापक स्वर्गीय राजे विक्रमसिहं घाटगे ने शाहू मिल में आधुनिकता के साथ साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रयोग किए थे। इसी परम्परा को जारी रखते हुए, मिल ने सीधे गन्ने के रस से इथेनॉल उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससें की इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने की केंद्र सरकार की निति का लाभ उठाया जा सके। इसके लिए आवश्यक मिल की पेराई क्षमता प्रतिदिन बढ़ा दी गई है।