कोल्हापुर: कोल्हापुर जिले में इस साल का पेराई सत्र पुरे जोरों पर है। जिले में पेराई शुरू होने के 14 दिनों के भीतर 6 मिलों ने गन्ना किसानों को एफआरपी का भुगतान करना शरू कर दिया है। काननू के अनुसार गन्ना किसानों को गन्ना पेराई के 14 दिन के भीतर एकमुश्त एफआरपी भुगतान अनिवार्य है, इस कानून का कोल्हापुर की मिलों द्वारा पालन करने के कोशिश की जा रही है।
एफआरपी भुगतान करने वाली मिलों मे आप्पसाहेब नलवडे गडहिंग्लज चीनी मिल, सरसेनानी संताजी घोरपडे चीनी मिल (कागल), हेमरस मिल (चंदगढ), शाहू मिल (कागल), बिद्री (कागल) और जवाहर चीनी मिल (हुपरी) शामिल है। जिले में गन्ना और चीनी का बंपर उत्पादन होने का अनुमान हैै।