लखीमपुर खीरी: गन्ना किसानों के आगे विषम परिस्थितियां उपस्थित – राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित ने कहा प्रदेश के मुखिया संत हृदय सम्राट को झूठ बोलना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा बजाज चीनी मिल गोला चालू हो गई है, कर्ज से लगा हुआ किसान किस प्रकार से नगद खर्च कर गन्ना सप्लाई कर पाएगा। भुगतान न होने के कारण किसान कर्ज के दलदल में पहुंच गया है। कर्ज लेने का और कोई रास्ता शेष नहीं है। बैंक और सहकारी समितियां बिजली बिल एवं साहूकार किसानों से कर्ज अदा करने की डिमांड कर रहे हैं। किसानों के परिवारिक खर्चे भी रुके हुए है। गोला विधानसभा के उपचुनाव में माननीय मुख्यमंत्री जी ने किसानों से गन्ना भुगतान कराने का वादा किया था। वह झूठा साबित हो रहा है।

चीनीमंडी को भेजे गए प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने आगे कहा की चीनी मिल के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करना सिर्फ किसानों को गुमराह करना है पूर्व वर्षों में कई बार मुकदमे दर्ज किए गए, कब फाइनल रिपोर्ट लग गई कोई पता नहीं चला। चीनी मिल मालिक पर कोई भी कार्यवाही सरकार द्वारा नहीं की जा रही है। इस समय किसान विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। एक तरफ अपने खेत खाली करके गेहूं और लाही की बुवाई करना है और दूसरी तरफ एक ट्राली पर कम से कम ₹7000 नगद खर्च कर चीनी मिलों को गन्ना पहुंचाना है। अब सब्र का बांध टूट रहा है।

उन्होंने मांग की की बकाया भुगतान कराने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए, जब किसानों ने सरकार का कहना हर बार माना है, पूर्ण बहुमत की सरकार दी है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है अपने वादे पर कायम रहे

अंजनी कुमार दीक्षित जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जनपद लखीमपुर खीरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here