लखीमपुर खीरी: चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए गए

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश कई जिलों में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। लखीमपुर खीरी में बकाया गन्ना मूल्य के शीघ्र भुगतान को लेकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बजाज समूह की मिलों (गोला, पलिया एवं खंभारखेड़ा) और गोविंद चीनी मिल ऐरा के अध्यासी व वित्त प्रबंधकों के साथ बैठक की।उन्होंने चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस बैठक का संचालन जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश ने किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बजाज समूह की चीनी मिलों के भुगतान की स्थिति देख नाराजगी जताई। चीनी मिलों के अध्यासी और वित्त प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार के निर्धारित कोटा के अनुसार चीनी विक्रय कर गन्ना मूल्य भुगतान किया जा रहा है।डीएम ने चीनी एवं सह उत्पाद के अलावा अन्य स्रोतों से भुगतान करने का निर्देश दिया। बैठक में चीनी मिल ऐरा के वित्त प्रबंधक ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह तक शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here