बिजनौर: उत्तर प्रदेश की कई चीनी मिलों का पेराई सीजन आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी ने आज से मिल गेट पर गन्ने की खुली खरीद शुरू कर दी है। 25 मार्च की शाम तक मिल गन्ना पेराई खत्म करने की संभावना है। ‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, द्वारकेश चीनी मिल बुंदकी बाह्य गन्ना केंद्रों का संपूर्ण गन्ना खरीदकर पहले ही अधिकांश गन्ना केंद्रों को बंद कर चुकी है और एक दो गन्ना सेंटर पर शनिवार की दोपहर तक गन्ना खरीद होनी है।
मिल प्रबंधन ने मिल गेट पर आज शनिवार से गन्ने की खुली खरीद शुरू कर दी है। मिल की ओर से क्षेत्र में कराए जा रहे प्रचार में गन्ना किसानों को 25 मार्च की सायं छह बजे तक मिल के अपने क्षेत्र का संपूर्ण गन्ना खरीद कर चालू गन्ना पेराई सत्र के अंतिम रूप से बंद करने संबंधी जानकारी दी जा रही है। बुंदकी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना प्रशासन) रमेश परसरामपुरिया ने मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों से अपना शेष गन्ना मिल बंदी की निर्धारित तिथि व समय तक मिल गेट पर आपूर्ति करने की अपील की है।