रुड़की, उत्तराखंड: नया गन्ना पेराई सत्र का आगाज हो चूका है, और चीनी मिलें भी बकाया भुगतान देने के लिए आगे आ रही है। उत्तराखंड की लक्सर चीनी मिल ने भी बकाया भुगतान देने की पहल की है। इससे किसानों को राहत मिलेगी।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लक्सर चीनी मिल ने 29 करोड 44 लाख रुपये का चेक गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। यही 16 से 30 अप्रैल तक के भुगतान के लिए है। लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रभारी सचिव गौतम सिंह नेगी ने चेक मिलने की पुष्टि की। पैसे किसानों के खातें में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इसी हफ्ते पैसा किसानों के खातों में अपडेट हो जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.