उस्मानाबाद : चीनीमंडी
सूखे से प्रभावित उस्मानाबाद जिले के गन्ने के क्षेत्र में काफी गिरावट हुई है। पिछले साल की तरह इस साल भी बारिश के कमी कारण किसानों की गन्ने की खेती में दिलचस्पी कम हुई है। दो साल पहले जिले में अच्छी बारिश हुई थी, तब किसानों ने गन्ने के फसल में रूचि दिखाई थी। लेकिन उसके बाद लगातार सूखे के कारण जिलें में पानी की काफी कमी हुई है, तालाब और बड़े बड़े बांध सूखें पड़े है, जिसके कारण किसानों ने इस साल गन्ने की फसल से मुह मोड़ लिया है। गन्ने की कमी के कारण आनेवाले सीझन में मिलों को पेराई में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उस्मानाबाद जिलें में इस साल केवल 20 हजार हेक्टेयर पर गन्ने की फसल है। कई विशेषज्ञों का मानना है की, गन्ने के इस क्षेत्र में भी कमी आ सकती है, जो मिलों के लिए मुसीबत का सबब बनने की संभावना है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये