महाराष्ट्र में 112 चीनी मिलों ने पेराई सीजन किया बंद

पुणे : चीनी आयुक्तालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 210 चालू मिलों में से 112 मिलों ने पहले ही चीनी सीजन बंद होने की सूचना दी है। देश के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य ने अब तक 10.36% की औसत रिकवरी के साथ 102.6 लाख टन चीनी उत्पादन दर्ज किया है।

चीनीमंडी न्यूज के साथ बातचीत में महाराष्ट्र राज्य के चीनी आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने वर्तमान परिदृश्य पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, 15 अप्रैल 2023 तक सभी चीनी मिलें बंद होने की संभावना है। इस बार का पेराई सीजन उम्मीद से जल्दी खत्म हुआ है। इस सीजन के लिए चीनी उत्पादन का हमारा शुरुआती अनुमान 138 लाख टन था, जिसे हमने पहले संशोधित कर 125 लाख टन कर दिया था और अब हमने अपने अनुमानों को घटाकर 110 से 115 लाख टन कर दिया है। हम एथेनॉल की ओर 16 लाख टन के डायवर्जन की उम्मीद कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here