सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में लंबित गन्ना भुगतान को लेकर विपक्षियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। अब समाजवादी पार्टी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गन्ना किसानों का लंबित भुगतान जल्द से जल्द करने और बिजली बिल माफ़ करने की मांग की है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है की, कोरोना महामारी और लॉकडाउन से परेशान किसानों को ल्ज्द से जल्द गन्ना भुगतान और बिजली बिल माफ कर देनी चाहिए। महामारी के कारण सभी वर्गों के व्यवसाय एवं काम-धन्धे बंद होने के कारण उनके सामने गुजर बसर की समस्या खड़ी है। उन्होंने लिखा है की, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों के समक्ष भुखमरी के हालात पैदा हो गये हैं। जनपद सहारनपुर के गन्ना किसानों का लगभग 700 करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है। इस लंबित बकाये का अतिशीघ्र ब्याज सहित गन्ना भुगतान कराया जाए।