नई दिल्ली: देश में अब लॉकडाउन इफेक्ट खत्म होते हुए नजर आ रहा है, देश फिर एक बार पटरी पर लौट रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले भारत में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में लगभग 9 प्रतिशत अधिक डीजल की खपत हुई, और पिछले वर्ष की तुलना में पेट्रोल की बिक्री 1.5 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। देशव्यापी लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है जब डीजल खपत में बढ़ोतरी से आर्थिक गतिविधियों के बढने का संकेत माना जा रहा है। सितंबर में पेट्रोल की बिक्री ने पूर्व-महामारी के स्तर को छुआ है, क्योंकि लोग धीरे-धीरे निजी वाहनों का इस्तेमाल करना पसंद करने लगे है ।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.