देहरादून : आखिरकार गन्ना किसानाेंं के सब्र का बांध टूट ही गया, हजारों कोशिशों के बावजूद इकबालपूर चीनी मिल द्वारा बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने इकबालपुर चीनी मिल में हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दी। अब तक किसानों ने कई बार मिल प्रबंधन के साथ साथ उत्तराखंड सरकार से भी भुगतान के लिए बिनती की थी, लेकिन किसानों को आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला था। मिल पर किसानों का करीब 218 करोड़ का गन्ना भुगतान बकाया है।
किसानों ने मिल प्रबंधन को मंगलवार तक भुगतान करने का समय दिया था, लेकिन मंगलवार तक भुगतान नही होने के कारण बुधवार सुबह से ही चीनी मिल पर किसानों का पहुंचना शुरू हो गया।गुस्साए किसानों ने मिल में जमकर हंगामा किया और साथ ही चेतावनी दी कि जब तक चीनी मिल नही करती, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। किसानों को मनाने एसडीएम और सीओ भी पहुंचे, लेकिन किसान सुनने के मुड में बिल्कुल नही थे। उन्होंने कहा कि, अधिकारी बार बार आश्वासन देकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन इस बार वे किसी की नहीं सुनेंगे और भुगतान के बिना मिल में पेराई नहीं होने देंगे।किसानों ने आश्वासन मानने से साफ इनकार कर दिया। इसकेे बाद अधिकारी लौट गए और किसानों ने शुगर मिल के जनरल रूम, जीएम केन के ऑफिस और मेन गेट समेत कई स्थानों पर ताले जड़ दिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.