नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तम चीनी मिल बरकातपुर में लगी आग से करोड़ो रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मिल की खोई में शनिवार की रात भीषण आग लग गई थी। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में खोई और लोहा जलकर आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रात को करीब दो बजे ग्रामीणों, कर्मचारियों और अग्निशमन टीम ने खोई में लगी आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी मिल की ओर से आठ करोड़ रुपये का नुकसान बताया गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने कहा कि, अग्निकांड में मिल यार्ड इलाके में पड़ी खोई और लोहा जल गया। आग किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल सका है। जहां आग लगी थी, उस स्थान के आस-पास हाईटेंशन की विद्युत लाइन गुजर रही है। अग्निकांड में करीब आठ करोड़ की खोई और लोहा जलकर राख हो गया।