गया: गुरारू चीनी मिल परिसर में कचरा और नाली के गंदे पानी से आम लोगों का जीवन त्रस्त हो चला है। एरिया में कचरा फैलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कैलाशपुर करबला, गुरारू में मच्छरों का भारी प्रकोप है। बीमारी पसरने लगी है।
गुड़रू ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया गीता देवी के कार्यकाल में मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग मशीन की खरीद की गयी थी और पूरे बाजार क्षेत्र में डीडीटी का नियमित छिड़काव होता था लेकिन गीता देवी के कार्यकाल खत्म होने के बाद फागिंग मशीन का अबतक कोई अतापता नहीं है। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण मिश्रा, डॉ अशोक कुमार चौरसिया, सुबोध पासवान ने फागिंग मशीन से डीडीटी के छिड़काव कराने की मांग की।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.