खरगौन (मध्य प्रदेश): खरगौन जिले के भगवानपुरा तहसील स्थित पिपल्याबावड़ी गांव के एक खेत में आग लगने से चार एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। गांव के लोगों ने आग को बुझाया, लेकिन आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
खेत के मालिक ने बताया कि उनके घर के पीछे की तरफ स्थित खेत में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। खबर पाकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाई, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। कुछ गांव वालों ने घटनास्थल से 100 व 101 नंबरों पर कई बार डॉयल किये, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
खेत मालिक परसराम, पुत्र मेहमान ने बताया कि इससे उन्हें करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फसल पूरी तरह जल गई है तथा अब इससे लागत भी नहीं निकल पाएगी। दुर्घटना का पंचनामा पटवारी राजेश भालसे ने बनाया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.