मध्य प्रदेश: Gulshan Polyols द्वारा 500 KLPD अनाज-आधारित एथेनॉल संयंत्र में वाणिज्यिक परिचालन शुरू

Gulshan Polyols ने मध्य प्रदेश के बोरेगांव (Boregaon – Chhindwara district) में 500 KLPD अनाज-आधारित एथेनॉल संयंत्र (Grain based Ethanol Plant) में वाणिज्यिक परिचालन (commercial operations) शुरू कर दिया है। कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नायरा एनर्जी लिमिटेड को भी एथेनॉल डिस्पैच किया है।

देश में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है और 2025 तक 20 प्रतिशत एथेनॉल ब्लेंडिंग को हासिल करने के उद्देश्य से देश की कई कंपनिया आगे आयी है। एथेनॉल पारंपरिक ईंधन की तुलना में पर्यावरण के लिए बेहतर माना जाता है, इसलिए सरकार इसके उत्पादन को प्रोत्साहित कर रही है।

हालही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा था की पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण को प्राथमिकता दी गई और पिछले नौ वर्षों में चीनी मिलों से 70,000 करोड़ रुपये का एथेनॉल खरीदा गया है।

Gulshan Polyols के रिलीज को पढ़ने के लिए के लिए यहाँ क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here