मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी

भोपाल: पिछले 24 घंटों में, राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने मिलकर राज्य में 400 से अधिक लोगों को बाढ़ से बचाया है। बाढ़ से प्रभावित लोगों में विदिशा (190), राजगढ़ (103), अशोकनगर (94), रायसेन (7), जबलपुर (5), मंडला (3), सीधी (2), गुना (3) शामिल है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों के हालात की समीक्षा की और कहा कि जरूरत पड़ने पर विदिशा में हेलीकॉप्टर भेजकर मदद की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि राजगढ़ कलेक्टर ने अजनार नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर बरती जा रही सावधानियों की जानकारी दी।

नर्मदापुरम कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि, घाटों पर स्थिति नियंत्रण में है। सीहोर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराया कि, लगभग 150 नागरिकों को बचा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। इससे पहले सोमवार को भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत मध्य प्रदेश के 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदापुरम जिले के सभी स्कूलों में कल छुट्टी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here