महराजगंज : सिसवा आईपीएल शुगर मिल द्वारा 26 दिसंबर से 8 जनवरी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का खरीद मूल्य 10.51 करोड़ सहित कुल गन्ना मूल्य 35.16 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों के खातों में भेज दिया गया है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, यूनिट हेड संदीप पंवार, विभागाध्यक्ष गन्ना धीरज सिंह व उप प्रबंधक विकेंद्र सिंह ने कहा कि मिल द्वारा 26 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी के बीच 2 लाख 85 हज़ार क्विंटल गन्ने की खरीद की गई है। जिसका लागत मूल्य 10 करोड़ 51 लाख 40 हज़ार रुपया तथा उक्त तिथि के पूर्व में खरीदे गए गन्ना मूल्य को मिलाकर कुल 35 करोड़ 16 लाख 35 हज़ार रुपए का पूर्ण भुगतान गन्ना किसानों के खातों में भेज दिया गया है।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि, पेराई के लिए साफ सुथरा, जड़ रहित व ताज़ा गन्ना ही मिल को आपूर्ति करें। जिससे मिल को अधिक से अधिक चीनी परता प्राप्त हो सके। मिल प्रबंधन समय-समय पर किसान भाइयों के गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए कटिबद्ध है।