महाराष्ट्र: 85 चीनी मिलों द्वारा किया गया 100 प्रतिशत गन्ना भुगतान

पुणे : चीनी आयुक्त कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, 15 जनवरी तक 202 चीनी मिलें द्वारा द्वारा कुल देय FRP (कटाई और परिवहन शामिल) ₹13,642 करोड़ है। मिलों ने ₹13,056 करोड़ का वितरण किया है, जो कुल देय एफआरपी का 96 प्रतिशत है। मिलों के पास किसानों का बकाया वर्तमान में ₹586 करोड़ है। राज्य की 85 चीनी मिलों ने 100 प्रतिशत FRP भुगतान है, जबकि 50 मिलों ने कुल FRP का 60 से 80 प्रतिशत के बीच भुगतान किया है। हालांकि, 117 मिलों का इस सीजन का भुगतान अभी भी लंबित है।

चीनी आयुक्तालय के आकड़ों के मुताबिक, 18 जनवरी, 2024 तक महाराष्ट्र में 567.92 लाख टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है। राज्य में अब तक लगभग 530.3 लाख क्विंटल (लगभग 53 लाख टन) चीनी का उत्पादन किया गया है। राज्य में फ़िलहाल औसत चीनी रिकवरी 9.34 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here