महाराष्ट्र में गन्ना भुगतान में दिखी तेजी

पुणे: गन्ना भुगतान की स्थिति महाराष्ट्र में अच्छी नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में चीनी मिलों ने 2019-20 के पेराई सत्र के लिए किसानों को 99 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान किया है। मिलों ने किसानों को अबतक 13,759 करोड़ रुपये का एफआरपी भुगतान किया, जबकि इस सीजन का अब केवल 132 करोड़ रुपये का बकाया है। मतलब यह सीजन में सिर्फ 1 प्रतिशत गन्ना भुगतान बाकी है। महाराष्ट्र में गन्ना भुगतान तेजी से किया जा रहा है।

2020-21 सीजन में महाराष्ट्र का गन्ना क्षेत्र 2019-20 सीजन की तुलना में लगभग 43% बढ़ गया है। 2019 में कम वर्षा और बाढ़ के कारण गन्ना क्षेत्र और उत्पादन में भी काफी गिरावट देखी गई। 2019-20 सीजन के 7.76 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 2020-21 में क्षेत्र 11.12 लाख हेक्टेयर तक बढ़ने की उम्मीद है। चीनी का उत्पादन 2020-21 सीजन में लगभग 101.34 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि 2019-20 में 61.61 लाख टन का उत्पादन हुआ, जो कि लगभग 39.73 लाख टन कम था।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here