पुणे : चीनी मंडी
कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार समेत देश के सभी लोग जुटे है, कई निजी संघठन भी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे है। इस सामाजिक प्रतिबद्धता कड़ी को आगे जोड़ते हुए महाराष्ट्र राज्य सहकारी साखर संघ ने भी ‘मुख्यमंत्री सहायता निधी (कोविड-19)’ में 30 लाख रूपयों की मदद की।
संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगावकर ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा है की, राज्य की सहकारी चीनी मिलें ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका निभाती है। और यह चीनी मिलें कठिन परिस्तिथि में भी हमेशा मदद करने के लिए आगे रहती है। विश्व में चीनी उद्योग कठिन परिस्तिथि में है और इसके साथ ही राज्य के सहकारी चीनी मिलें भी कठिनाइयों का सामना कर रहे है। लेकिन ऐसी परिस्तिथि में भी अपनी सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए और आदरणीय शरद पवारजी के प्रेरणा से हमारी संस्था ने ‘मुख्यमंत्री सहायता निधी (कोविड-19)’ में सारे सहकारी चीनी मिलों के तरफ से 30 लाख रूपये देने का निर्णय लिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.