पीलीभीत: मझोला चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि बंद पड़ी मझोला चीनी मिल फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मलयेशियाइ उद्यमी ने मझोला मिल को शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई है। उद्यमी ने अपनी टीम के साथ रविवार को चीनी मिल का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार से भी मुलाकात की।
आपको बता दे की, मलेशियाई उद्यमी रघुवेदे कुंदन प्यूपिल ऑफ इंडियन ऑरिजेन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मलयेशिया के चेयरपर्सन है। उन्होंने कहा कि, वह हिमाचल और मध्य प्रदेश में पहले सी ही कारोबार कर रहे है। मझोला चीनी मिल के बारे में तकनीकी टीम से बातचीत की है, और टीम ने 600 करोड़ से ज्यादा का खर्च होने का अनुमान लगाया है। रघुवेदे कुंदन ने कहा, मिल के पास पर्याप्त जगह है, और यहां से चीनी विदेश भेजी जा सकती है। मिल शुरू करने को लेकर जल्द फैसला हो सकता है। अगर मिल फिर से शुरु होती है, तो इससे मिल से जुड़े हजारों किसानों को फायदा होगा।