एक व्यक्ति ने 90 फर्जी कंपनी बनाकर किया 660 कराेड़ का GST फ्रॉड

नई दिल्ली: डीजीजीएसटी इंटेलीजेंस टीम ने हरियाणा में अब तक के सबसे बड़े GST फ्रॉड करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। GST अधिकारीयों ने १८ जुलाई को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने माल की आपूर्ति के बिना फर्जी चालान जारी करने के उद्देश्य से लगभग 90 फर्जी फर्मों का निर्माण किया था।

जांच के मुताबिक सिंगला ने प्रदेश में 7672 कराेड़ रुपए के फर्जी इनवाॅइस यानी बिल जारी करके 660 कराेड़ रुपए का जीएसटी का फ्रॉड किया है। और इन फर्जी बिलाें के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया। आरोपी की पहचान हरियाणा के सिरसा के रहने वाले अनुपम सिंगला के रूप में हुई है। सिंगला काे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

उनके दिल्ली स्थित आवास और कार्यालयों में की गई तलाशी के दौरान, अलग-अलग व्यक्तियों के 110 डेबिट और क्रेडिट कार्ड , खाली हस्ताक्षरित चेक बुक, 173 अलग-अलग बैंक खातों से संबंधित ब्लैंक चेक बुक, अलग-अलग व्यक्तियों के पहचान प्रमाण, मोबाइल सिम कार्ड, और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

इस मामले की गंभीर से जांच की जा रही है। जीएसटी चोरी करने वालो के खिलाफ सरकार सख्त हुई है और ठोस कदम उठा रही है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here