सेमीखेड़ा चीनी मिल का प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे ने किया निरीक्षण

बरेली : खराब मशीनरी के चलते बार-बार पेराई ठप होने के मद्देनजर सेमीखेड़ा चीनी मिल का प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे और प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) विनोद अग्रवाल ने निरीक्षण किया।उन्होंने प्रबंधन को तेजी से गन्ना पेराई करने के निर्देश दिए। चीनी मिल में इस बार पेराई शुरू होने के बाद तकनिकी खराबी के चलते बार-बार पेराई ठप हो जाती है। चीनी मिल की मशीनरी पुरानी हो चुकी है। इसको अपग्रेड करने की भी कवायद चल रही है। इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द बजट जारी होने की उम्मीद है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे प्रबंध निदेशक और प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) ने गन्ना पेराई का जायजा लिया। चीनी मिल को सही तरह से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मिल के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की। अगले सत्र से मिल को अपग्रेड करने का काम शुरू करने की बात कही। क्षेत्र के किसानों और शुगर मिल वर्कर्स यूनियन के चंद्रपाल, छेदालाल और विजयपाल की ओर से ज्ञापन दिया गया। इस दौरान मिल के जीएम शादाब असलम खान, सीसीओ अमित कुमार चतुर्वेदी, चीफ इंजीनियर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here