मझोला की बंद पड़ी चीनी मिल को सरकारी क्षेत्र में अधिग्रहण कर उप्र सरकार से समन्वय बना कर संचालित कराने को आग्रह किया गया

पीलीभीत : युवा व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर मझोला की बंद पड़ी चीनी मिल को सरकारी क्षेत्र में अधिग्रहण कर उप्र सरकार से समन्वय बना कर संचालित कराने को आग्रह किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि, मझोला-खटीमा मार्ग की स्थिति बहुत खराब हो गयी है। इससे यातायात में परेशानी है। इसका पुनर्निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा शुरू नहीं किया जा रहा। जबकि सीमांत दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को यहां से आवाजाही होती है। मझोला नगर में स्थित रेलवे स्टेशन से उत्तराखंड और उप्र के सैकड़ों ग्रामों के लाखों लोग जुड़े हुए हैं। इस स्टेशन पर एक दो को छोड़कर किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है जिससे दिक्कतें हैं। बताया कि मझोला से लगे हुए उत्तराखंड के दाह और ढाकी ग्रामों में नदी कटान कर रही है। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। यहां ठोकरें लगवाने को आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here