STAI द्वारा ‘जवाहर मिल’ के प्रबंध निदेशक मनोहर जोशी प्रतिष्ठित ‘एससी शर्मा स्वर्ण पदक’ से सम्मानित

नई दिल्ली : भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त (1925 में स्थापित) भारतीय चीनी प्रौद्योगिकीविद संघ (STAI) द्वारा कल्लाप्पान्ना आवाड़े जवाहर शेतकरी सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मनोहर जोशी को प्रक्रिया प्रौद्योगिकी में नवाचार के लिए प्रतिष्ठित ‘एससी शर्मा स्वर्ण पदक’ प्रदान किया गया।यह पुरस्कार 30 जुलाई 2004 को जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र, (जयपुर, राजस्थान) में 82वें STAI वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया।इस अवसर पर STAI के अध्यक्ष संजय अवस्थी मौजूद थे।

भारतीय चीनी प्रौद्योगिकीविद संघ (THE SUGAR TECHNOLOGISTS’ASSOCIATION OF INDIA / STAI) चीनी उद्योग से पेशेवरों का एक शीर्ष निकाय है।भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यह संगठन चीनी एवं संबद्ध उत्पादों के लिए गुणवत्ता, उत्पादकता एवं प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए लागत प्रभावी प्रौद्योगिकियों को लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।STAI ने भारत और विदेशों में चीनी और संबद्ध उद्योगों के विकास के लिए अभिनव प्रौद्योगिकियों में योगदान को ध्यान में रखते हुए जोशी को इस वर्ष के प्रतिष्ठित ‘एससी शर्मा स्वर्ण पदक’ के लिए नामित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here