मेरठ, उत्तर प्रदेश: मवाना और नंगलामल चीनी मिल की पेराई की तयारी पूरी हो चुकी है, और नवंबर के प्रथम सप्ताह में गन्ना पेराई शुरू हो जाएगा। मिल प्रबंधन ने कार्यक्षेत्र में अधिकांश गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किये हैं। नंगलामल चीनी मिल भी नवंबर में पेराई शुरू करेगी। दोनों मिलों के इलाकें में गन्ने का बंपर रकबा है, जिसे समय पर पेराई खत्म करना जरुरी है। किसान भी पेराई को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहें है।
अमर उजला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, एसडीएम कमलेश गोयल को किसान संगठन द्वारा चीनी मिल का पेराई सत्र जल्द आरंभ करने को लेकर ज्ञापन दिया गया था। गन्ना बकाया भुगतान भी पेराई सत्र से शुरू होने से चुकाने की बात कही गई है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.